Aanvi Kamdar Death: आजकल हर कोई अपनी जिंदगी के खास पलों को रील बनाकर मोबाइल फोन में कैद करता है, लेकिन कई बार यही रील मौत का कारण भी बन जाती हैं.ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामले में रील बनाकर मशहूर हुईं मुंबई की चार्टर्ड अकाउंटेंट और ट्रैवल इंफ्लूएंसर अन्वी कामदार(Aanvi Kamdar Death) की वीडियो बनाते वक्त खाई में गिरने से मौत हो गई. यह घटना महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की है.(Aanvi Kamdar Death0 news)
पुलिस के अनुसार, 27 वर्षीय रील स्टार, जो सात दोस्तों के साथ घूमने गई थी. इसी बीच मंगलवार को वह रायगढ़ जिले के मानगांव में प्रसिद्ध कुंभे झरने के पास 300 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
मनगांव पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, मुंबई के मुलुंड इलाके की रहने वाली कामदार बारिश के दौरान अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए झरने पर आई थी। उन्होंने बताया कि खूबसूरत नजारे का वीडियो बनाते वक्त वह फिसल गईं और खाई में गिर गईं.
अस्पताल में निधन
अधिकारी ने बताया कि उसके दोस्तों द्वारा सूचित किए जाने के बाद पुलिस और स्थानीय बचाव दल मौके पर पहुंचे और उसे पास के मनगांव तालुका के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.