फसल के पानी में डूबने से परेशान किसान ने की खुदकुशी !

झज्जर, 20 अगस्त (सुमित कुमार)। झज्जर के गांव लडायन में एक किसान ने खेतों में जलभराव (farm water) से परेशान होकर खुदकुशी (farmer commit ssuicide)…

झज्जर, 20 अगस्त (सुमित कुमार)। झज्जर के गांव लडायन में एक किसान ने खेतों में जलभराव (farm water) से परेशान होकर खुदकुशी (farmer commit ssuicide) कर ली। मृतक किसान की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पिछले दिनों आई मानसून की बारिश से कुलदीप के खेत में पानी जमा हो गया था, जिससे उसकी फसल खराब हो गई थी।

इसी के चलते वो काफी परेशान रहता था। इसी परेशानी के चलते गांव लडायन निवासी किसान कुलदीप ने बीती देर रात गांव के एक मंदिर में ही फांसी का फंदा (suicide by hanging) लगा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसान कुलदीप के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया।

बाद में पुलिस (police) ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक किसान के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *