अमेरिकी राष्ट्रपति (US) डोनाल्ड ट्रंम्प ने ऐलान किया है कि अमेरिका पाकिस्तान पर सिर्फ 19% टैरिफ लगाएगा. यह साउथ एशिया के किसी भी देश पर यह सबसे कम अमेरिकी टैरिफ होगा. भारत पर 25% टैरिफ को 7 दिन के लिए टाल दिया. ये आज से लागू होना था, लेकिन अब 7 अगस्त से लागू होगा. इसके अलावा पाकिस्तान के साथ ऑयल डील होने का ऐलान किया. इसके तहत पाकिस्तान के तेल भंडारों का विकास करेंगे.
भारत को 1% और पाकिस्तान को 10% की बड़ी छूट
पहले ट्रंम्प ने अप्रैल में भारत पर 26% और पाकिस्तान पर 29% टैरिफ लगाने की बात कही थी. नए आदेश में ट्रम्प ने भारत को सिर्फ 1% और पाकिस्तान को 10% की बड़ी छूट दी है. वीरवार को ट्रम्प ने पाकिस्तान के साथ ऑयल और ट्रेड डील होने के ऐलान किया था. जिसके तहत अमेरिका पाकिस्तान में तेल की खोज, प्रोसेसिंग और स्टोरेज बनाने में मदद करेगा. इसका एक कारण पाकिस्तान के जून में ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करना हो सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद ट्रम्प ने ‘आई लव पाकिस्तान’ भी कहा था. पाकिस्तान पर ट्रंम्प की मेहरबानी की आर्थिक, रणनीतिक और राजनीतिक वजहें शामिल हैं.
टैरिफ को लेकर अब तक की घोषणाएं
ट्रंम्प ने 2 अप्रैल को दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, लेकिन फिर इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया था. ट्रंम्प सरकार ने 90 दिनों में 90 सौदे कराने का टारगेट रखा था. हालांकि, अमेरिका का अब तक सिर्फ 7 देशों से समझौता हो पाया. ट्रंम्प ने 31 जुलाई को भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. ये टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा इसके अलावा, अमेरिका भारत पर 10% बेसलाइन टैरिफ लगा रहा है. यह टैरिफ स्टील, एल्यूमीनियम, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और ज्वेलरी जैसे क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है.
खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live