Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक युवक को स्टंट करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. कार से नियंत्रण खोने के बाद वह 300 फीट गहरी खाई में गिर गया. युवक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कार समेत खाई में गिरता नजर आ रहा है. युवक को बचा लिया गया है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
कार से स्टंट करते समय हुआ बड़ा हादसा
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा बुधवार को पाटन-सदावघपुर-तराले रोड पर महावशी गांव के गूजरवाड़ी घाट पर हुआ. बताया जा रहा है कि कार खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस और बचावकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल युवक को गहरी खाई से बाहर निकाला.
घायल की पहचान करहाड़ तालुका के कपिल गोलेश्वर निवासी साहिल अनिल जाधव (20) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, जाधव ने गूजरवाड़ी घाट में सदावघपुर जाने वाली सड़क पर स्थित टेबल पॉइंट पर कार पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पहाड़ी से महावशी की ओर एक गहरी खाई में गिर गई.
हादसे के बाद पुलिस प्रशिक्षण के लिए आए कैडेट्स और बचाव दल ने तुरंत घायल युवक को बाहर निकाला. साहिल अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था, जब वह कार में बैठकर तस्वीरें ले रहा था. गाड़ी मोड़ने की कोशिश में ब्रेक फेल हो गए, जिससे कार खाई में गिर गई.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live