Rituraj Singh Died: टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 वर्ष की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई मौत

Rituraj Singh Died: टेलीविजन एक्टर ऋतुराज सिंह का मंगलवार, 20 फरवरी को निधन हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, अभिनेता अग्नाशय की कुछ बीमारी से पीड़ित…

Rituraj Singh Died: टेलीविजन एक्टर ऋतुराज सिंह का मंगलवार, 20 फरवरी को निधन हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, अभिनेता अग्नाशय की कुछ बीमारी से पीड़ित थे और हाल ही में कार्डियक अरेस्ट का सामना करने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, मंगलवार को 59 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.ऋतुराज सिंह बनेगी अपनी बात, ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट और अदालत सीरियल में भी नजर आ चुके हैं. इन दिनों वह अनुपमा सीरियल में भी नजर आ रहे थे. ऋतुराज ने तोल मोल के बोल शो के जरिये जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी.

ऋतुराज(Rituraj Singh Died) के करीबी दोस्त अमित भेल ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि करते हुए बताया, ”हां कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया. उन्हें कुछ समय पहले अग्न्याशय के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद घर लौटने पर उन्हें कुछ हृदय संबंधी जटिलताएं हुईं और उनका निधन हो गया.” हालांकि, ऋतुराज के अंतिम संस्कार के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ऋतुराज सिंह का पूरा नाम ऋतुराज सिंह चंद्रावत सिसोदिया था. उनका जन्म राजस्थान के कोटा में हुआ. उनकी स्कूली शिक्षा दिल्ली में हुआ और वह कम उम्र में ही अमेरिका चले गए थे. हालांकि 12 साल की उम्र में वे भारत लौट आए और 1993 में मुंबई आ गए.उन्होंने दिल्ली में बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप के साथ 12 साल तक थिएटर किया. 

ऋतुराज सिंह फिल्मों की दुनिया में भी सक्रिय थे. वे बद्रीनाथ की दुलहनिया में वरुण धवन के पिता बने थे. इसके अलावा वो सत्यमेव जयते में भी नजर आए और साउथ की फिल्म थुनिवू में भी उन्होंने काम किया. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म यारियां 2 थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *