आप के दो बड़े नेता आपस में भिड़े, मीडिया के सवाल पर आमने सामने हुए नेता

ऑनलाइन डेस्क/लिविंग इंडिया: चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी की प्रेस कांफेंस  में आप की कलह सामने आई है | प्रेसवार्ता के दौरान आप के ही दो…

ऑनलाइन डेस्क/लिविंग इंडिया: चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी की प्रेस कांफेंस  में आप की कलह सामने आई है | प्रेसवार्ता के दौरान आप के ही दो नेता कांफ्रेस के दौरान आपस में भिड़ते नजर आए | आम आदमी पार्टी की आपसी कलह जग जाहिर हो गई है | जी हां चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेस के दौरान आप के दो नेता आपस में ही लड़ते नजर आए | दरअसल मीडिया के सामने आप की कलह साफ तौर पर दिखाई दी | आप के दो बड़े नेता आपस में भिड़ते नजर आए | मीडिया के सवाल पर दोनों नेता आमने सामने हुए |

सुखपाल खैरा और डा.बलबीर सिंह में नोकझोंक हुई | सुखपाल खैरा को 5 कॉल के ट्वीट पर ये हंगामा हुआ खैरा ने कहा कि मुझे डॉ बलबीर ने सिर्फ एक कॉल की | जिसके बाद मामला बढा और और इसी बीच खैरा प्रेस कांफेंस छोड़कर चले गए | वहीं आप विधायक कुलतार संधवा ने की मीडिया से बदसलूकी की | जिसके बाद कंवर संधू के माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ | हालांकि आप की कलह अब जगजाहिर हो गई है | ऐसे में पार्टी की कलह आप के लिए मुसीबत भी खड़ी कर सकती है | जिससे की पार्टी का वजूद कहीं ना कहीं खतरे में नजर आ रहा है |

Watch Video

https://youtu.be/lvHHj9xatN8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *