LUCKNOW NEWS: उत्तर प्रदेश पुलिस की तुरंत कार्रवाई और मेटा कंपनी से मिले अलर्ट से गोरखपुर में एक छात्रा (18) की जान बचाई. छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद सोशल मीडिया पर आत्महत्या का प्रयास करते हुए एक पोस्ट डाली थी, जिसे देखते ही पुलिस मुख्यालय लखनऊ हरकत में आया. महज 19 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा की जान बचाई.
पोस्ट में लिखा था- ‘Goodbye In my life’
गोरखपुर की रहने वाली छात्रा ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, साथ ही कैप्शन में लिखा ‘गुड बाय इन माय लाइफ’. इस पोस्ट पर मेटा ने उसी वक्त संज्ञान में लिया और 29 जुलाई, को देर रात 00:48 बजे पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर को ईमेल से अलर्ट भेजा. पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने इस अलर्ट पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यालय ने तुरंत गोरखपुर पुलिस को सूचित किया.
जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यालय से मिली सूचना और लोकेशन के आधार पर थाना बेलघाट के सब-इंस्पेक्टर और एक महिला कांस्टेबल की टीम सिर्फ 19 मिनट के भीतर छात्रा के घर पहुंच गई. उन्होंने परिजनों से जानकारी ली और उन्हें साथ लेकर छात्रा के पास पहुंचे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छात्रा की जान बचाई. परिजनों के सहयोग से छात्रा को प्राथमिक उपचार दिया गया. पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह कक्षा 12 की छात्रा है और कुछ समय पहले उसका बॉयफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद बात नहीं हो रही थी. इस बात से मानसिक रूप से परेशान होकर उसने आत्महत्या करने का यह कदम उठाया.
UP Police और Meta के संहयोग से यूपी में अब तक बचाई 1181 लोगों की जान:
उत्तर प्रदेश पुलिस और मेटा कंपनी के बीच 2022 से एक व्यवस्था लागू है, जिसके तहत यदि कोई भी व्यक्ति फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से संबंधित पोस्ट करता है, तो मेटा कंपनी ईमेल और फोन के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस को अलर्ट भेजकर सूचित करती है. इस व्यवस्था के तहत 1 जनवरी, 2023 से 25 जुलाई, 2025 के बीच आत्महत्या संबंधी पोस्ट पर प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर कुल 1181 व्यक्तियों की जान उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बचाई जा चुकी है.
खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live