UPI Services Down: देशभर में यूपीआई सेवाएं ठप, लोग नहीं कर पा रहे पेमेंट

UPI services down across the country: देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सेवा तकनीकी खराबी के कारण करीब डेढ़ घंटे तक बंद रही. वर्तमान में…

UPI services down across the country: देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सेवा तकनीकी खराबी के कारण करीब डेढ़ घंटे तक बंद रही. वर्तमान में लोगों को यूपीआई भुगतान करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दोपहर तक 1,168 यूजर्स ने शिकायतें दर्ज कीं, जिनमें से Google Pay के 96 और Paytm के 23 यूजर्स ने ट्रांजेक्शन में दिक्कत की बात कही. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, इस समस्या का सामना कर रहे लगभग 72 प्रतिशत लोगों को भुगतान करने में समस्या आ रही है.

27 प्रतिशत लोगों को धन हस्तांतरण में समस्या आ रही है तथा लगभग 1 प्रतिशत लोगों को खरीदारी करने में समस्या आ रही है. आपको बता दें कि सबसे ज्यादा परेशानी सुबह 11:30 से 12:30 बजे के बीच होती है.

इससे पहले 2 अप्रैल और 26 मार्च को देशभर में करीब ढाई घंटे तक यह सेवा बंद रही थी. तब लोगों को गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे ऐप के जरिए पैसे ट्रांसफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

इसके अलावा 10 से अधिक बैंकों की यूपीआई और नेट बैंकिंग सेवाएं भी प्रभावित हुईं. उपयोगकर्ता ऐप में लॉग इन करने और नेट बैंकिंग तक पहुंच बनाने में भी असमर्थ थे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने कहा था, ‘उपयोगकर्ताओं को अस्थायी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके कारण यूपीआई आंशिक रूप से बाधित हुआ।’ अब ये समस्याएं हल हो गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *