Uttarkashi Cloudburst: पहाड़ों में बारिश से हाहाकार, उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, पूरा गांव जमींदोज, 10 से 12 लोगों दबने की आशंका

 Weather Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में खीरगंगा के पास मंगलवार को बादल फटने से पूरा गांव मलबे में बदल गया. रेस्क्यू टीम SDRF,…

 Weather Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में खीरगंगा के पास मंगलवार को बादल फटने से पूरा गांव मलबे में बदल गया. रेस्क्यू टीम SDRF, NDRF के साथ आर्मी भी मौके पर राहत व बचाव कार्यों में लगी है. यहां 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है. गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में विनाशकारी बाढ़ आई. बाढ़ के चलते 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह हो गए हैं. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार, 10 से 12 मजदूरों के दबे हो सकते हैं.

तक चार लोगों की मौत की सुचना-
डीएम प्रशांत आर्य ने बताया की धराली आपदा में अभी तक चार लोगों की मौत की सुचना है. पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई. धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है. आर्मी हर्षिल/पुलिस/एसडीआरएफ टीम भटवाड़ी के लिए रवाना हुई हैं.
उत्तरकाशी पुलिस ने कहा, उत्तरकाशी, हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं.

पूरे उतर भारत में मौनसून का कहर-
उत्तराखंड़, UP-बिहार के साथ हिमाचल में मानसून की बारिश से बाढ़ और भूस्खलन के हालात हैं. बिहार के मुंगेर, बक्सर, पूर्णिया, भोजपुर, पटना समेत कई जिलों में सैकड़ों गांव डूब गए हैं. उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, वाराणसी समेत 17 जिलों के 402 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. अब तक 343 मकान बारिश के चलते ढह चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश से 310 सड़कें बंद हैं शिमला में लैंडस्लाइड से बीते दिन 3 घर ढ़ह गए. कल रात में तेज बारिश के बाद चंडीगढ़-मनाली फोरलेन भी बंद है. उत्तराखंड के हल्द्वानी में नदी में बहने से 3 लोगों की मौत हो गई.

खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *