उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते 9 जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. बागेश्वर और कोटद्वार जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच, उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से खीर गंगा नदी में विनाशकारी बाढ़ आई, जिससे भारी तबाही हुई है. प्रशासन और शासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए कमर कस ली है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. (
Uttrakashi Cloudbrust news in hindi)
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है. महज 34 सेकंड में सैकड़ों घर और होटल मलबे में दब गए या पानी में बह गए. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. प्रशासन का अनुमान है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. राहत और बचाव कार्य के लिए SDRF, NDRF, ITBP और सेना की टीमें जुटी हुई हैं और अब तक 130 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. शासन ने राहत और मरम्मत कार्य के लिए 20 करोड़ रुपये जारी किए हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की. उन्होंने बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं और स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं.( Uttrakashi Cloudbrust)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. धामी सरकार ने वायुसेना से भी मदद मांगी है, जिसमें दो एमआई हेलीकॉप्टर और एक चिनूक हेलीकॉप्टर शामिल हैं.
लगातार बारिश से NH 309 बाधित
प्रशासन ने धराली में आपदा के बाद तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिया है. साथ ही नैनीताल और देहरादून के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. लगातार बारिश के चलते नेशनल हाईवे (NH) 309 बंद हो गया. धनगढ़ी बरासाती नाला उफान पर आ गया है. NH 309 रामनगर से पौड़ी और अल्मोड़ा जिलों को जोड़ता है.
उत्तराखंड में आपदा के मद्देनजर राज्य के अस्पताल अलर्ट मोड पर हैं. उत्तरकाशी, टिहरी और देहरादून के जिला अस्पतालों के अलावा दून मेडिकल कॉलेज और ऋषिकेश के एम्स में बेड आरक्षित किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और राहत कार्यों के लिए पूरी तरह से तैयार है.
खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live