Varun Dhawan News: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) पिता बन गए हैं. पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून 2024 को बेटी को जन्म दिया. इस बात की जानकारी खुद वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने दी. वरुण धवन ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पिता बनने की जानकारी दी है.
वरुण धवन को कल मुंबई के एक अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया. बीते सोमवार रात फिल्म निर्माता और वरुण के पिता डेविड धवन अपनी बहू और पोती से मिलने अस्पताल पहुंचे. इसके बाद से ही अटकलें लगने लगीं कि नताशा दलाला बेबी डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई हैं.
इसी बीच हॉस्पिटल से लौटते वक्त जब पैपराजी ने उनसे नताशा की डिलीवरी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके घर एक बच्ची आई है.
इन सेलेब्स से मिली बधाइयां
वरुण धवन और नताशा दलाल को तमाम बॉलीवुड सेलेब्स से बधाइयां मिल रही हैं. एक्टर के पोस्ट पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने शुभकामनाएं दी. उनके अलावा समांथा रुथ प्रभु, ईशा गुप्ता और नुसरत भरूचा जैसी एक्ट्रेसेज ने भी नताशा और वरुण को बधाइयां दी हैं. बता दें कि आने वाले समय में वरुण फिल्म बेबी जॉन और वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगे.
View this post on Instagram