Video: Center ਦਊ Khalistan ਦਾ ‘ਲੱਡੂ’ ? “MP Amritpal ਨੇ ਥੁੱਕ ਕੇ ਚੱਟਿਆ” Exclusive Interview | Waris Punjab De

Attack on Saif Ali Khan: खून से लथपथ से सैफ, आटो चालक ने पहले नहीं पहचाना मुंबई, 18 जनवरी (ट्रिन्यू) Attack on Saif Ali Khan:…

Attack on Saif Ali Khan: खून से लथपथ से सैफ, आटो चालक ने पहले नहीं पहचाना

मुंबई, 18 जनवरी (ट्रिन्यू)

Attack on Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उन्हें गंभीर हालत में ऑटो रिक्शा के माध्यम से लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया था।

ऑटो चालक भजन सिंह राणा ने बताया कि जब वह सतगुरु दर्शन भवन के पास से गुजर रहे थे, तो एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उनसे ऑटो रोकने का अनुरोध किया।

 

राणा ने बताया ऑटो में सवार होने वाला व्यक्ति सफेद कुर्ता पहने हुए था, जो खून से लथपथ था। चालक ने कहा, “उसकी गर्दन और पीठ पर चोटें थीं, लेकिन मैंने हाथ की चोट पर ध्यान नहीं दिया। उस समय मुझे पता नहीं था कि वह सैफ अली खान हैं।”

भजन सिंह ने बताया कि ऑटो करीब तीन बजे सुबह लीलावती अस्पताल पहुंचा। जैसे ही अस्पताल पहुंचे, सैफ ने गार्ड से तुरंत स्ट्रेचर लाने को कहा और अपना परिचय दिया, “प्लीज, एक स्ट्रेचर लेकर आओ। मैं सैफ अली खान हूं।”

सैफ अली खान अभी लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों को मुताबिक उनकी हालत में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों को मुताबिक उन्हें दो-तीन दिन में छुट्टी दी जा सकीत है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *