Sonu Nigam Viral Video: सोशल मीडिया ने राजू भट्ट को रातोंरात स्टार बना दिया है. उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे पत्थर पर ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाने की धुन बजा रहे थे. राजू कलाकार के नाम से मशहूर, राजू अब सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और उनकी पहचान पूरे देश में हो गई है. उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है.
सोनू निगम के साथ गाना गाते दिख राजू कलाकार
हाल में ही इनकी प्रतिभा से बॉलीवुड के दिग्गज गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने राजू कलाकार के साथ एक कोलैब किया, जहां वे राजू के साथ एक स्टूडियो में ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाना गाते दिखे. इसके अलावा उन्होंने राजू से कंकड़ बजाना भी सीखा.
उस वक्त का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें राजू कलाकार सोनू निगम को कंकड़ बजाना सिखा रहे हैं. दोनों की इस जुगलबंदी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.फैंस इसे 2025 का सबसे बड़ा कोलैब बता रहे हैं.
पत्थरों से शुरू हुआ वायरल होने का सफर
आपको बता दें कि राजू कलाकार की कहानी एक प्रेरणादायक फिल्म जैसी है. सूरत में रहने वाले इस कठपुतली कलाकार ने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन संगीत के प्रति उनका जुनून बेमिसाल है. बिना किसी ट्रेनिंग और महंगे इंस्ट्रूमेंट्स के, राजू ने पत्थरों पर ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाने की धुन निकाली और वीडियो वायरल हो गया. रातोंरात स्टार बन गए राजू का यह वीडियो अब तक 146 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live