Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से बाहर; अधिक वजन के चलते छिना ओलंपिक मेडल!

Vinesh Phogat out of Paris Olympics: महिला कुश्ती के 50 किग्रा. वर्ग के फाइनल में पहुंचने वालीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा…

Vinesh Phogat out of Paris Olympics: महिला कुश्ती के 50 किग्रा. वर्ग के फाइनल में पहुंचने वालीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा है. विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोष‍ित कर दिया गया है. ऐसे में भारत के ओलंपिक अभ‍ियान को तगड़ा झटका लगा है. सूत्रों के मुताबिक उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था.(Vinesh Phogat out of Paris Olympics) 

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा कर रहा है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है.

विनेश फोगाट को बड़ा झटका
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने भी कर दी है. आईओए ने बयान में बताया कि विनेश फोगाट को 50 किग्रा. वर्क रेसलिंग मुकाबले से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है. विनेश फोगाट का वजन तय सीमा से ज्यादा पाया गया. विनेश के अयोग्य घोषित होने के बाद अब 50 किग्रा. वर्ग में किसी पहलवान को सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा. अब इस कैटेगिरी में अमेरिका की पहलवान को गोल्ड मेडल हासिल होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *