Paris Olympics 2024: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) भी 50 किग्रा के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराया. उन्होंने यूक्रेन की ओक्साना को 7-5 से हराया. सेमीफाइनल मैच आज रात 10:15 बजे खेला जाएगा. सेमीफाइनल में विनेश फोगाट का मुकाबला क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन से होगा. यह मुकाबला भी काफी दिलचस्प होने की संभावना है. इस मैच पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं.(Paris Olympics 2024)
इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन किया. विनेश फोगाट ने प्री-क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और 2020 टोक्यो ओलंपिक चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विनेश का यह पहला मैच था और उन्होंने इसमें शानदार प्रदर्शन किया. मैच जीतने के बाद विनेश भावुक हो गईं.
विनेश आखिरी मिनट से पहले इस मैच में 0-2 से पीछे चल रही थीं. लेकिन आखिरी क्षणों में उन्होंने जोरदार दांव लगाकर हार को जीत में बदल दिया. इसके साथ ही विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.
पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में विनेश फोगाट को कड़ा ड्रॉ मिला. उनका पहला मैच मौजूदा चैंपियन और नंबर-1 रैंक वाले पहलवान युवी सुसाकी के खिलाफ था. भारतीय पहलवान के लिए यह एक कठिन मुकाबला माना जा रहा था. लेकिन विनेश फोगाट ने सभी बाधाओं को पार करते हुए युवी सुसाकी को 3-2 से हरा दिया.
विनेश फोगाट और जापान की युवी सुसाकी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. पहले राउंड में सिर्फ एक अंक मिला, जो युवी सुसाकी के नाम रहा. दरअसल, रेफरी ने विनेश को पैसिव रेसलिंग के लिए चेतावनी दी थी. इसके बाद 30 सेकेंड में विनेश पर हमला करना जरूरी था. विनेश ने ऐसा नहीं किया और युवी सुसाकी को एक अंक मिल गया.