Virat Kohli Ranji comeback : विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी नाकाम, 6 रन बनाकर आउट

Virat Kohli Ranji comeback: 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे किंग कोहली कोटला की पिच पर कोई कमाल नहीं कर पाए और महज 6…

Virat Kohli Ranji comeback: 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे किंग कोहली कोटला की पिच पर कोई कमाल नहीं कर पाए और महज 6 रन बनाकर आउट हुए. (Virat Kohli Ranji comeback) रणजी के इस मुकाबले में वह दिल्ली की पहली पारी में रेलवे के तेज गेंदबाज ह‍िमांशु सांगवान को नहीं झेल पाए और बोल्ड हो गए.

(Virat Kohli  comeback in Ranji Trophy after 13 years failed news in hindi) 

शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन लंच तक दिल्ली ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए थे. कप्तान आयुष बडोनी और सुमित माथुर क्रीज पर हैं. सनत सांगवान 30 रन और यश धुल 32 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली ने आज 41/1 के स्कोर से खेलना शुरू किया. रेलवे की टीम पहली पारी में 241 रन पर आउट हो गई.

विराट ने 5वीं गेंद पर बनाया पहला रन, आउट होते ही स्टेडियम खाली हो गया, कोहली ने पारी की शुरुआत की. उन्होंने पांचवीं गेंद को कवर की ओर धकेलकर अपना पहला रन बनाया. विराट ने हिमांशु की स्ट्रेट ड्राइव पर चौका लगाया। फिर अगली ही गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए.

इससे पहले विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2012 में गाजियाबाद में वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली दिल्ली टीम के लिए सुरेश रैना की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. 

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *