Virat kohli Retirement Plan: IPL इतिहास में पहली बार RCB ने जीत दर्ज की. इस जीत के लिए विराट कोहली(Virat kohli retirement plan) ही नहीं RCB फैंस भी 18 सालों से इंतजार कर रहे थे. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium) में जब आखिरी ओवर की दूसरी गेंद जोश हेजलवुड ने डाली तो कोहली की आंखें भर आई. जीत के बाद कोहली ने कहा 18 साल का लंबा समय, मैने अपनी जवानी, प्राइम और अनुभव सब कुछ इस टीम को दि.या मैने हर सत्र में जीतने की कोशिश की.(Virat kohli retirement plan after winning ipl trophy)
उन्होंने आगे कहा कि आखिरकार खिताब जीतना अविश्वसनीय अनुभव है. कभी सोचा नहीं था कि ये दिन आएगा. आखिरी गेंद डाले जाने के समय मैं बहुत भावुक हो गया था.
‘मेरा दिल बेंगलुरू में है’
कमेंटेटर मैथ्यू हेडन ने जब उनसे पूछा कि वनडे विश्व कप(World Cup), टी20 विश्व कप(T 20 World Cup) और चैम्पियंस ट्रॉफी (Championship Trophy) जीतने के बाद इस खिताब को वह कहां रखते हैं, कोहली ने कहा कि मैंने पिछले 18 साल में इस टीम को सब कुछ दिया.
मैं टीम के साथ रहा और टीम मेरे साथ.मैने हमेशा इस टीम के साथ जीतने का सपना देखा था. मेरा दिल बेंगलुरू में है और आत्मा भी. मैं जब तक आईपीएल खेलूंगा, बेंगलुरू के लिए ही खेलूंगा.
वही जब आईपीएल चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान रजत पाटीदार ने 18 साल के टीम के इंतजार के बाद कहा ‘ E Sala Cup Namdu’ (इस साल कप हमारा है) तो प्रशंसक खुशी से चीख उठे. हालांकि, उन्होंने जब आगे कहा कि इसके सबसे ज्यादा हकदार विराट कोहली हैं, तो शोर कई गुना बढ गया.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live