Harayana Weather Update: हिसार में 2 दिन भारी बरसात ने जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक के दावों ने जलसमाधि ले ली हैं. दिल्ली रोड से लेकर मिल गेट रोड तक पूरा इलाका डूब गया. हिसार सिविल अस्पताल में घुटनों तक पानी भर गया. हिसार में मिल गेट रोड पर बारिश के पानी में भैंसे तैरतीं नजर आई.
150 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी :
गांधी चौक के पास तहसील रोड पर अंग्रेजों के जमाने की 150 साल पुरानी जर्जर बिल्डिंग बारिश में ढह गई. इसमें कोई नहीं रहता था, लेकिन इसके मलबे में दो स्कूटी दब गईं. शहर के बिगड़े हालात के बावजूद हिसार के मेयर प्रवीण पोपली और मंत्री रणबीर गंगवा जैसे नेता गायब दिखे। हालांकि, नगर निगम कमिश्नर नीरज कुमार खुद चप्पल पहनकर जलभराव वाले इलाकों का जायजा लेने के लिए फील्ड में उतरे।
स्थानीय जनता की प्रशासन से मांग:
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. बारिश के कारण कृष्ण नगर, कैंप चौक, मिल गेट एरिया, अर्बन एस्टेट, जवाहर नगर, हिसार के महावीर स्टेडियम, शांति नगर, डोगरान मोहल्ला में जबरदस्त पानी भर गया है. पानी निकासी के उचित इंतजाम न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियां हो रही हैं. कुल मिलाकर हरियाणा में हुई बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। एक तरफ जहां प्रशासनिक व्यवस्था की कमियां उजागर हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ जलभराव और हादसों ने लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। अधिकारियों और नेताओं की अनुपस्थिति ने आम जनता के गुस्से को और बढ़ा दिया है।
खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live