UP-Bihar Weather Update: उतर भारत में मौनसून से सभी राज्यों समेंत UP और बिहार में बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. युपी के 17 जिलों में बाढ़ आ गई है. पिछले 24 घंटे में बारिश से यूपी में 12 लोगों की और बिहार में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. बिहार में सोमवार को पटना समेत सभी 38 जिलों में बारिश का अलर्ट है. यूपी के तराई और आगरा मंडल के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यूपी में एक लाख से अधिक घरों में घुस पानी-


वाराणसी और प्रयागराज में गंगा का पानी एक लाख से अधिक घरों में घुस गया है. प्रयागराज में सड़कों पर नावें चल रही हैं. निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, इस साल देश में 12 साल बाद लगातार दो महीने सामान्य से 4.1% ज्यादा बारिश हुई. जून में 9% तो जुलाई में 5% ज्यादा बारिश हुई. रविवार को अलग-अलग जिलों में बारिश की वजह से नौ मौतें हुईं. भारी बारिश को देखते हुए राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.
प्रभावित क्षेत्रों में नावों और मोटरबोट से पंहुचांई राहत सामग्री-
प्रदेश में 4015 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल बाढ़ की चपेट में आया है. इन प्रभावित क्षेत्रों में 493 नावों और मोटरबोट की सहायता से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. इन इलाकों में अब तक 6536 खाद्यान्न पैकेट और 76632 लंच पैकेट बांटे गए हैं. 29 लंगरों के जरिये पीड़ितों को भोजन की सुविधा दी जा रही है.
खबरों के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live