Weather Update: पंजाब के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. देश में मॉनसून का आगमन हो चुका है और कुछ राज्यों में प्री-मॉनसून गतिविधियां भी शुरू हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी कई इलाकों में गर्मी से राहत नहीं मिली है. दरअसल, बीते दिन आई आंधी और हल्की बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है. (Punjab weather update) पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ जोर पकड़ने लगा है. कल शाम पंजाब के कई शहरों में तापमान में अचानक बदलाव देखने को मिला, जिसके बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी मौसम ऐसा ही रहेगा.
इसके साथ ही शनिवार से पंजाब (Punjab weather update) में हालात सामान्य होने लगेंगे. मौसम विभाग ने आज 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर को छोड़कर पूरे राज्य में बारिश और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने उपरोक्त चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिर राजधानी में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाए चलेंगी। दिल्ली में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से पंजाब के ज्यादातर शहरों का तापमान 40 से 45 डिग्री के आसपास चल रहा था, इस मौसम के 2 दिन बाद तापमान 40 डिग्री के आसपास आ जाएगा. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक गर्मी से राहत आगे भी जारी रहेगी क्योंकि 3-4 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जिसके मुताबिक तूफान, बारिश और बिजली गिरने के संकेत हैं.
पंजाब में सामान्य से अधिक तापमान के साथ मौसम विभाग (Punjab weather update) ने भविष्यवाणी की है कि अगले चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 7 जून तक पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.