Winter holidays in Punjab schools: भगवंत मान सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा कर दी है. ये छुट्टियां 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक रहेंगी. इसके बाद 1 जनवरी 2025 से स्कूल पहले की तरह अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे.(Winter holidays in Punjab schools)
सर्दी के दिनों में बच्चों को ठंड के बढ़ते प्रभाव से सुरक्षित रखने और उन्हें आराम देने के उद्देश्य से सरकार ने यह फैसला लिया है. ये आदेश शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए हैं. पंजाब के सभी सरकारी, निजी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू.
साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि पूरे पंजाब में 19 हजार से ज्यादा स्कूल हैं जिन पर ये आदेश लागू होंगे. इसके अलावा स्कूल का समय और सत्र 3 बार बदलता है.
पंजाब (punjab weather update) समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड ने जोर पकड़ लिया है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पंजाब और चंडीगढ़ में एक बार फिर कोहरे के कारण अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही पंजाब में भी बारिश की संभावना है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live