Punjab Winter Holidays: बड़ा खबर! पंजाब के स्कूल-कॉलेज में बढ़ सकती हैं सर्दियों की छुट्टियां

Punjab Schools Holidays: पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी है. स्कूली विद्यार्थियों की फिलहाल 31 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टियां हैं. लेकिन अब बढ़ती ठंड को…

Punjab Schools Holidays: पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी है. स्कूली विद्यार्थियों की फिलहाल 31 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टियां हैं. लेकिन अब बढ़ती ठंड को देखते हुए छुट्टियां आगे भी बढ़ सकती हैं.पंजाब में शीतलहर चल रही है. (punjab schools holidays) इस वजह से अभिभावक, शिक्षक और छात्र चिंतित हैं और शायद इसी चिंता के चलते पंजाब सरकार भी छुट्टियों को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. यह बढ़ोतरी कितने दिनों की होगी, इस पर अभी कोई अपडेट नहीं है.(Winter holidys in Punjab schools and colleges) 

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो ठंड का असर अभी बढेगा और धुंध अपना रंग दिखाएगी. उधर, हिमाचल से सटे पंजाब के मैदानी इलाके में दिनभर तेज हवाएं चलती रही. आज पंजाब के कई जिलों में बादल छाए रहे जिससे ठंड में बढ़ गई है.जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है जिसका असर पंजाब के मौसम पर पड़ रहा है.

मौसम केंद्र के मुताबिक दिसंबर के आखिरी दिनों में चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में बारिश देखने को मिली. 1 से 6 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. जिसका असर पश्चिमी हिमालय पर्वत श्रृंखला पर देखने को मिलेगा. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है. जिसके बाद पंजाब-चंडीगढ़ में एक बार फिर तापमान गिरने की संभावना है.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *