भाई को राखी बांधने जा रही महिला और चार साल की बेटी की मौत ! पति की हालत गंभीर !

करनाल, 22 अगस्त । रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर पत्नी और चार साल की बेटी को लेकर बाइक पर ससुराल (In law’s house) जा…

करनाल, 22 अगस्त । रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर पत्नी और चार साल की बेटी को लेकर बाइक पर ससुराल (In law’s house) जा रहे एक व्यक्ति करनाल ( Karnal) के मलिकपुर कादियान (Malikpur Qadian) गांव के नजदीक सड़क हादसे (road accident) का शिकार हो गया। हादसे में मां और उसकी चार साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हालत में बाइक चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की माने को यूपी (UP) के सांपला (sampla) गांव निवासी योगेंद्र (Yogendra) अपनी पत्नी रिंकी (rinky) और चार साल की बेटी गगन को लेकर बाइक पर पानीपत अपनी ससुराल जा रहा था। रास्ते में करनाल के मलिकपुर कादियान गांव के नजदीक सामने तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक (Bike) को टक्कर मार दी। हादसे में रिंकी और उसकी चार साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे उनकी मौत हो गई, जबकि योगेंद्र को गभीर हालत में अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।

वहीं, हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक (truck) को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *