Women’s ICC T-20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप आज से शुरू, भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा पहला मुकाबला

Women’s ICC T-20 World Cup: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s ICC T-20 World Cup) आज से यूएई में शुरू होने जा रहा है. यह…

Women’s ICC T-20 World Cup: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s ICC T-20 World Cup) आज से यूएई में शुरू होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट मूल रूप से बांग्लादेश में आयोजित होने वाला था, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा के कारण इसे यूएई में स्थानांतरित करना पड़ा.

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा. दुनिया की नजरें आज होने वाले पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच पर भी हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय टी20 वर्ल्ड चैंपियन है, जिसे अपना खिताब बचाना है. इसके साथ ही भारतीय टीम को भी सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है.

महिला टी20 विश्व कप के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे और शाम 7:30 बजे होंगे। 7 मैच दोपहर में जबकि 16 मैच शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे. भारत के मैच शाम 7:30 बजे खेले जाएंगे.

महिला टी20 वर्ल्ड कप का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. साथ ही, लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके लिए आपको डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें हैं। ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें खेलेंगी.

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Women’s ICC T-20 World Cup )

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दयालन हेमल्टा, सजना सजीवन, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, पूजा वस्त्राकर, रिशा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *