T20 Worldcup: ट्रॉफी लेकर स्वदेश लौटी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया, एयरपोर्ट के बाहर लगा फैंस का जमावड़ा

T20 Worldcup: बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024(T20worldcup 2024) जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने वतन लौट आई है. चक्रवात बेरिल के कारण बारबाडोस…

T20 Worldcup: बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024(T20worldcup 2024) जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने वतन लौट आई है. चक्रवात बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया एयर इंडिया की विशेष उड़ान के जरिए गुरुवार सुबह करीब 6:10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. प्रशंसक भारत-भारत के नारे लगाते दिखे. जब भारतीय क्रिकेट टीम ने बारबाडोस से उड़ान भरी, तो प्रशंसकों ने रात भर उनकी उड़ान पर नज़र रखी. फैंस पूरी रात इंतजार करते रहे कि कब भारतीय टीम ट्रॉफी लेकर भारत पहुंचेगी.

बारबाडोस में तूफान में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम को शनिवार को भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन देरी होती गई और फैंस  का इंतजार भी बढ़ता गया. बुधवार (3 जुलाई) को जब एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट बारबाडोस एयरपोर्ट पर पहुंची तो प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सोशल मीडिया पर ‘ट्रॉफी घर आ रही है’ की चर्चा जोरों पर थी. टीम इंडिया ने 3 जुलाई को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर करीब 2:30 बजे उड़ान भरी. करीब 16 घंटे के सफर के बाद टीम इंडिया दिल्ली पहुंची. इस दौरान फैंस टीम इंडिया की फ्लाइट को लाइव देख रहे थे.

टीम इंडिया को स्वदेश लाने वाली एयर इंडिया की विशेष उड़ान ‘AIC24WC’ बुधवार को बारबाडोस से उड़ान भरने के बाद फ्लाइट ट्रैकिंग पोर्टल Flightradar24 पर दुनिया की सबसे अधिक ट्रैक की जाने वाली उड़ान बन गई. फ़्लाइट ट्रैकिंग पोर्टल के वास्तविक समय के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 5252 लोग एक समय में टी20 विश्व कप विजेता खिलाड़ियों को वापस ला रही एयर इंडिया की फ़्लाइट पर नज़र रख रहे थे.

भारत पहुंचने के बाद टीम इंडिया का कार्यक्रम
सुबह 09.00 बजे: आईटीसी मौर्य से प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रस्थान.
सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक: प्रधानमंत्री आवास पर समारोह
12.00 बजे: आईटीसी मौर्य के लिए प्रस्थान
12.30 बजे: आईटीसी मौर्य से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
14.00 बजे: मुंबई के लिए प्रस्थान
16.00 बजे: मुंबई हवाई अड्डे पर आगमन
17.00 बजे: वानखेड़े स्टेडियम पहुंचें
17.00 से 19.00: खुली बस परेड
19.00 से 19.30: वानखेड़े स्टेडियम में समारोह
19.30 बजे: होटल ताज के लिए प्रस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *