Punjab-Haryana Weather Update : पंजाब-हरियाणा और राजधानी चंडीगढ़ में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी

Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब और चंडीगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिसंबर महीने के आखिरी दिन पंजाब में शीतलहर चलने से ठंड ने…

Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब और चंडीगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिसंबर महीने के आखिरी दिन पंजाब में शीतलहर चलने से ठंड ने जोर पकड़ लिया है. चंडीगढ़ के अलावा पंजाब के 11 जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा आज पंजाब में भी धुएं का असर देखने को मिलेगा. (Punjab-Haryana Weather Update) 

चंडीगढ़ (Chandigarh weather update) के अलावा पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही पंजाब में तापमान लगातार गिर रहा है और पाला पड़ने के आसार हैं. इसके साथ ही पंजाब के फरीदकोट में कल तापमान शून्य के करीब पहुंच गया. सोमवार सुबह यहां का तापमान 0.6 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक 18 दिसंबर के बाद पंजाब (Punjab weather update) में कुछ राहत मिलने के आसार हैं. मौसम केंद्र के मुताबिक 18 दिसंबर के बाद पंजाब और चंडीगढ़ के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिससे ठंड के मौसम में थोड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही पंजाब में 20 दिसंबर के बाद शीत लहर को लेकर भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

वहीं मौसम विभाग ने आज हरियाणा(Haryana weather update)  के 16 जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल शामिल हैं.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *