Zimbabwe T20 win News: जिम्बाब्वे ने बुधवार को गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 344 रन बनाए. यह टी20 इंटरनेशनल मैच में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. पिछला रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे. जिम्बाब्वे ने यह मैच 290 रनों से जीत लिया.(Zimbabwe has created a world record by achieving the biggest T20 win News)
टी20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने 33 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 43 गेंदों पर 133 रनों की पारी खेली. यह मैच नैरोबी में टी20 विश्व कप क्वालीफायर के हिस्से के रूप में खेला गया था.
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिम्बाब्वे के लिए ओपनर ब्रायन बेनेट और मारुमानी ने 5.4 ओवर में 98 रन की साझेदारी की।
मारुमानी ने 19 गेंदों पर 62 और बेनेट ने 26 गेंदों पर 50 रन बनाए. जिम्बाब्वे के लिए कप्तान सिकंदर रजा ने नाबाद 133 रन बनाये. इस पारी में उन्होंने 15 छक्के और 7 चौके लगाए.
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए. जवाब में गैंबिया की टीम 14.4 ओवर में 54 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह जिम्बाब्वे की टीम ने यह मैच 290 रनों से जीत लिया.
इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी बना लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, जिसने पिछले साल मंगोलिया को 273 रनों से हराया था.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live